Posts

Showing posts from August, 2018

हार

अब अंधेरी गलीया सुकून देने  लागी है क्यू अपने साये से भी डरने लगे है। ना चहात है किसी पुकार कि ना आवाज दे किसीको भी । ये गुमनामी के अंधेरे  मुझे फीरसे घेरने लगे है कोई हमे ढुंडे भी कैसे  जब हम ख़ुदीको खोने लगे है। आवाज देके पुकारे खुदको हम   के हारे तो नहीं है अभी हम ।  हार तो पहले मन में होती है  फिर मैदाने जंग में होती है ।  कामयाबी के देखकर ख्वाब  हकीकत मे बनेंगे कामयाब। मांगके दुआ ईश्वर और खुदासेभी और मांगें ये  रहमत ख़ुद से भी। कबूल तो होनी हीं है हर दुआ शिद्दतसे मांगकर देखो तो जरा। जो पहले ख़ुदही हाथ देंगे ख़ुदको तो कायनात भी साथ देंगी हमको।  

दायरा

Image
मंझीले और भी तो है,  राहो  से यूं  डरना क्या!   सितारों के आगे जहां और भी है,  इन दायरो मे सिमटना  क्या !!!

Goal

Image
When you have higher goal,    It changes all n the whole!      The way you read n write,    The way you eat n stride!!      

लड मोत्यांची सर सोन्याची

Image
लड  मोत्यांची सर सोन्याची   गुंफली वीण नाजूक नात्याची सोडली सैल तर गुंतायची धरली  ताणून तर तुटायची...