Posts

लम्हे

रातोंकी नींदके बदले चुनते हैं लम्हे कुछ खुद के लिए। वो तनहा आलम,वो खामोशी बनती हैं फिर मेरी जुबान। दूरसेही हवा का झोंका झांक  लौट जाता है बेज़ुबान। पहलु में  बैठे हुए खुदके हम जुस्तजू खुदसे करते हैं। गुनगुनाने लगते हैं फिर गीत कुछ अनसुना सा। या तस्वीर में उतर आता हैं ख्वाब कुछ अनदेखा सा। खुद की तलाश करने की कोशिश हैं ये खुद को जिंदा रखने की कोशिश हैं ये। #कविता #kavita #hindipoem #hindi #shayari #stressbuster

Dream to fly

Image
When miles to go yet Tell me how can I rest! Steps may large n small Not to worry even I crawl ! Let me spread wings to fly  To hide the Sun in the Sky ! (pc: Narendra Bijwe)

हार

अब अंधेरी गलीया सुकून देने  लागी है क्यू अपने साये से भी डरने लगे है। ना चहात है किसी पुकार कि ना आवाज दे किसीको भी । ये गुमनामी के अंधेरे  मुझे फीरसे घेरने लगे है कोई हमे ढुंडे भी कैसे  जब हम ख़ुदीको खोने लगे है। आवाज देके पुकारे खुदको हम   के हारे तो नहीं है अभी हम ।  हार तो पहले मन में होती है  फिर मैदाने जंग में होती है ।  कामयाबी के देखकर ख्वाब  हकीकत मे बनेंगे कामयाब। मांगके दुआ ईश्वर और खुदासेभी और मांगें ये  रहमत ख़ुद से भी। कबूल तो होनी हीं है हर दुआ शिद्दतसे मांगकर देखो तो जरा। जो पहले ख़ुदही हाथ देंगे ख़ुदको तो कायनात भी साथ देंगी हमको।  

दायरा

Image
मंझीले और भी तो है,  राहो  से यूं  डरना क्या!   सितारों के आगे जहां और भी है,  इन दायरो मे सिमटना  क्या !!!

Goal

Image
When you have higher goal,    It changes all n the whole!      The way you read n write,    The way you eat n stride!!      

लड मोत्यांची सर सोन्याची

Image
लड  मोत्यांची सर सोन्याची   गुंफली वीण नाजूक नात्याची सोडली सैल तर गुंतायची धरली  ताणून तर तुटायची...